फिर से सड़क पर लौटेगी एंबेसडर कार

भारत में हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) की एंबेसडर कार (ambassador car) कभी राज किया करती थी। अब खबर आ रही है कि एंबेसडर कार एक नए अवतार में पेश होने जा रही है। कंपनी ने 2014 में इस पॉपुलर कार को डिमांड कम होने की वजह से बंद कर दिया गया था। अब, खबर है कि कंपनी एंबेसडर 2.0 को भारत में दो साल के भीतर फिर से लॉन्च कर सकती है। हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (HMFCI) ने क्लासिक कार को फिर से लॉन्च करने के लिए फ्रांसीसी कार निर्माता Peugeot के साथ हाथ मिलाया है। यह ज्वाइंट वेंचर कथित तौर पर एंबेसडर 2.0 के डिजाइन और इंजन पर काम कर रहा है।

नेक्स्ट जनरेशन एंबेसडर का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा। यह एचएमएफसीआई के तहत काम कर रहा है जो सीके बिड़ला समूह की एक सहयोगी कंपनी है। नई कार पर काम करने के बारे में बात करते हुए एचएम के निदेशक उत्तम बोस ने टीओआई को बताया कि वे ‘एंबी’ के नए रूप को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं। यह संकेत देते हुए कि कार आने वाले वर्षों में लॉन्च हो सकती है। निदेशक ने बताया कि कार पर मैकेनिकल और डिजाइन का काम एक एडवांस स्टेज में पहुंच गया है।