अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में झूमा अंबानी परिवार

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Businessman Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनका प्री-वेडिंग (pre-wedding) सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहा है। इस जश्न में कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री (Hollywood Industry) के तमाम बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं।

प्री-वेडिंग समारोह के पहले दिन जामनगर में पूरा अंबानी परिवार एक साथ नज़र आया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी के साथ रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका मेहता (Akash Ambani and wife Shloka Mehta) भी शामिल हुए।

इस समारोह में पहले दिन शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद हॉलीवुड पॉप स्टार और सिंगर रिहाना भी नज़र आई। रिहाना ने पूरे अंबानी परिवार के साथ डांस भी किया, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कॉकटेल पार्टी में नीता अंबानी और राधिका के साथ भी शानदार डांस किया। हालांकि, इस दौरान रिहाना के कपड़े फट गए, लेकिन उन्होंने परवाह न करते हुए डांस जारी रखा।