भारत में पेश हुई अमेजफिट टी-रेक्स स्मार्टवॉच

हुआमी (Huami) ने अपनी अब तक की सबसे खास स्मार्टवॉच अमेजफिट टी-रेक्स (Huami Amazfit T-Rex) को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को लेकर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर एक छोटा सा वीडियो क्लिप जारी किया था। वीडियो क्लिप के मुताबिक, यूजर्स को अगामी अमेजफिट टी-रेक्स स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले और 20 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच को मिलिट्री सर्टिफिकेशन भी मिला है। इसकी कीमत ₹9,999 रखी गई है। ग्राहक इसे चार रंगों – आर्मी ग्रीन, कैमो ग्रीन, खाकी और रॉक ब्लैक में खरीद पाएंगे। अमेजफिट टी-रेक्स को ग्राहक प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स जैसे- क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और पूर्विका मोबाइल्स से भी खरीद पाएंगे।