अमरनाथ यात्रा 20 जुलाई से हो सकती है आरंभ!

श्री अमरनाथ यात्रा (Shri Amarnath Yatra) को लेकर अब असमंजस दूर होता दिख रहा है। बाबा बर्फानी की यात्रा अब जुलाई से आरंभ हो सकती है और यह पहले से तय तिथि 3 अगस्त यानी सावन की पूर्णिमा को समाप्त होगी। अभी पंजीकरण और अन्य प्रक्रियाएं शुरू नहीं हुई हैं, किंतु श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shree Amarnath Shrine Board) जल्द इस पर फैसला ले सकता है। आपको बता दें कि पहले यह यात्रा 23 जून से आरंभ होने वाली थी, और 1 अप्रैल से इसका पंजीकरण आरंभ होना था, किंतु कोरोना (Corona) से लॉकडाउन के कारण यह लगातार टलता जा रहा था। सबसे बडी चुनौती यह है कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य अभी तक आरंभ नहीं हो पाया है। श्राइन बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मु और बोर्ड के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। इनमें से अधिकतर संगठनों का आग्रह है कि यात्रा 1 जुलाई से शुरू की जाए।