![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2024/01/5-11-696x497.jpg)
इंडिया गठबंधन में खींचतान के बीत उत्तर प्रदेश से एक राहत भरी ख़बर आई है। यूपी में सीटों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Congress and Samajwadi Party) के बीच सहमति बन गई है। कांग्रेस यूपी में ग्यारह सीटों पर चुनाव लडे़गी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने इसे गठबंधन की सौहार्दपूर्ण शुरुआत बताया और दावा किया। उनकी पीडीए रणनीति इतिहास बदल देगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का एलान किया है। सपा अध्यक्ष ने लिखा, ‘कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’