
1 जुलाई से देशभर के सभी तकनीकी संस्थान (Technical Institute) खुल जाएंगे। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के चलते देशभर में इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges) के साथ बंद पड़े तकनीकी संस्थान भी अब खुल जाएंगे। वैसे तो इन संस्थानों को पहले ही परीक्षाएं कराने के लिए कहा गया है। जिन संस्थानों में परीक्षाएं हो चुकी हैं, वहां अब पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। साथ ही साथ तकनीकी संस्थानों के छात्रों से प्रवेश के लिए किसी तरह की एडवांस फीस न वसूलने के लिए भी आदेश दिए गए हैं। फीस न बढ़ाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। तकनीकी संस्थानों की नियामक संस्था ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ (एआईसीटीई) ने इस बीच अपना कोई शैक्षिक कैलेंडर जारी नहीं किया है। सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को यूजीसी की गाइडलाइन को ही अपनाने को कहा गया है। (एआईसीटीई) ने सभी तकनीकी संस्थानों से छात्रों को घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा देने के निर्देश भी दिए हैं।