
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कल से राजधानी के सभी स्कूलों (Delhi Schools Closed) को अनिश्चितकाल तक बंद रखने का फैसला किया है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले आदेश तक राज्य भर के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक महीने से प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज भी कई जगह प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में यह लेवल 600 को पार कर गया।