
देश में कोरोना (corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में भी कोरोना के रोजाना करीब 2 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस संबंध में रविवार को निर्देश दिए। अब दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले, 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने जारी गाइडलाइन में कहा था कि 21 सितंबर से, अगर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल जाकर शिक्षक की सलाह लेना चाहें, तो वे अपने माता-पिता की लिखित सहमति के साथ जा सकते हैं। हालांकि, अगर स्कूल और छात्र का घर कन्टेनमेंट जोन में नहीं है तो ही इजाजत होगी, लेकिन यह स्वैच्छिक होगा।