भारत के खिलाफ हरफनमौला कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम में

अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Indian cricket team Australia) दौरे पर जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन (Allrounder Cameron Green) को भारत के खिलाफ श्रंखला के लिए मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन को अपनी टी20 और एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है, जबकि बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। भारतीय टीम टेस्ट श्रंखला से पहले आस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, ‘कैमरन का घरेलू फॉर्म शानदार रहा है। भविष्य के खिलाड़ी के रूप में उसके लिए यह श्रंखला एक अच्छा मौका होगी।’