दिल्ली में फिर से सभी निजी दफ्तर बंद

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Delhi Corona Guidelines) के मामलों में तेजी आ रही है। इसको देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMD) ने फिलहाल सभी निजी दफ्तर (private office) बंद करने का आदेश दिया है। अभी प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे और 50 फीसदी स्टाफ ऑफिस जाता था। सिर्फ उन निजी दफ्तरों को खुलने की इजाजत है जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं। इस आदेश के बाद स्पष्ट है कि दिल्ली में अब प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे।

आदेश के तहत दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद किए गए हैं। अब रेस्टोरेंट (Restaurant) से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी। अब रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी। अबतक रेस्टोरेंट और बार भी 50% क्षमता के साथ खुले हुए थे।