
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में प्रदूषण (Pollution) के स्तर में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली में आज का औसतन एक्यूआई (AQI) 327 दर्ज किया गया। प्रदूषण में राहत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 9 नवंबर से प्राथमिक स्कूल खोलने का फैसला किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में वायु प्रदूषण में सुधार हो रहा है। इसलिए सभी दफ्तरों का वर्क फ्रॉम खत्म किया जाता है। गौरतलब है कि जहरीले प्रदूषण के कारण सरकार ने सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया था।
गोपाल राय ने कहा कि अब सरकारी और निजी कार्याल पहले की तरह फुल स्ट्रेंन्थ के साथ काम कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में ट्रकों और छोटे माल वाहकों की एंट्री पर कोई रोक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राजमार्गों, फ्लाईओवर और पाइपलाइन जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया है। हालांकि, निजी निर्माण कार्यों पर पाबंदी जारी रहेगी।