देश में 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग लगेगी कोरोना वैक्सीन

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन की लगवा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि देश में टीका की भरपूर मात्रा उपलब्ध है। कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। आपको बता दें कि अब तक 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी।

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 4.72 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ो के मुताबिक कलशाम 7 बजे तक कुल 4,72,07,134 वैक्सीन डोज दी गई हैं.