एलएसी पर तनाव के बीच शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक

एलएसी (Lac) पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच केंद्र सरकार (central government) ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 5 बजे हो सकती है, जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से संसद सत्र के आने वाले दिनों की योजनाओं की बात होगी। साथ ही विपक्ष के द्वारा उठाई जा रही आपत्तियों पर बात होगी। इसी बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से LAC के मुद्दे पर बात करने की मांग की जा सकती है। आपको बता दें कि संसद सत्र में केंद्र सरकार की ओर से बयान दिया गया है, लेकिन विपक्ष की ओर से पूरे विवाद पर विस्तार से चर्चा की बात कही जा रही थी, जिसको लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में अपना विरोध भी जताया था।