
दिल्ली (Delhi) में कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्लीवालों (Delhiites) ने राहत की सांस ली है। बाजार दोबारा खुल रहे हैं, लेकिन इस बार सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट (Laxmi Nagar Market) में कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन न होते देख सरकार ने बाजार को एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया है। पूर्वी दिल्ली के मजिस्ट्रेट ने लक्ष्मी नगर और आसपास के बाजार को 5 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार और आसपास के मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद रखा गया है। आदेश में इसका कारण कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करनाा बताया गया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और WHO की गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश है। इसके मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करता रहा है।