सुरंग से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूर सुरक्षित

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिलक्यारा टनल (Silkyara Tunnel) से निकाले गए सभी 41 मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं। इन्हें चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। यहां उन्होंने पूरी रात आराम किया। श्रमिकों को देर रात और सुबह सामान्या आहार दिया गया। उनके मानसिक स्वास्थ के लिए उनकी काउंसलिंग की जा रही है। उत्तरकाशी के सीएमओ आरसीएस पवार ने बुधवार सुबह बताया कि सभी कर्मचारी स्वस्थ हैं। दोपहर तक उन्हें एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

नवयुवा इंजीनियर कंपनी लिमिटेड (Navayuva Engineer Company Limited) के शबा अहमद (Shaba Ahmed) से पहले बातचीत की। पीएम ने कहा कि 17 दिन कम नहीं होते। आप लोगों ने बहुत साहस दिखाया। एक दूसरे का साहस और धैर्य बनाए रखा। मैं लगातार जानकारी लेता रहता था। सीएम पुष्कर सिंह धामी के संपर्क में था।