बिहार में बीजेपी के सभी 16 मंत्री देंगे इस्तीफा

मंगलवार का दिन बिहार (BIHAR) की राजनीति में अति महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मिलने का समय मांगा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के सभी 16 मंत्री राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगे। दरअसल, बिहार में सभी की निगाहें अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और मुख्य विपक्षी पार्टी राजद द्वारा अपने-अपने विधायकों की बुलाई गई बैठकों पर है, जिससे राज्य में राजनीतिक बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं कांग्रेस नेता शकील अहमद ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और वामपंथी विधायकों ने तेजस्वी को समर्थन का पत्र सौंपा है।