अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम सऊदी अरब, कतर और कुवैत में बैन

बॉलीवुड़ के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (bell bottom) की हर जगाह तारीफ हो रही है। इस फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। यह दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दर्शक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, लेकिन कुछ अरब देशों ने फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है। उनका आरोप है कि इससे उनकी छवि खराब हुई है। सऊदी अरब, कुवैत और कतर में फिल्म को बैन कर दिया गया है। इन देशों के सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है।