शाहरुख खान की फिल्म को देंगे टक्कर अक्षय कुमार

अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathan) से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म टक्कर लेने जा रही है। फिल्म पठान में शाहरुख खान का डबल रोल है। वहीं अक्षय कुमार ने भी अपनी आने वाली फिल्म में डबल रोल के किरदार को निभाने की तैयारी शुरू कर दी है। अक्षय कुमार की यह फिल्म विज्ञान पर निर्धारित है। वे बॉलीवुड में हमेशा कुछ अलग करते हैं तथा अपनी फिल्मों और अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। अब अक्षय कुमार एक बार फिर डबल रोल के किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगे। पहले की फिल्मों में कई बार डबल रोल देखा जाता था। लेकिन अब की फिल्मों में डबल रोल के किरदार बहुत कम हो चुके हैं। अक्षय कुमार चाहते थे कि वह अपनी आने वाली फिल्म में डबल रोड का किरदार निभाएं। हालांकि अभी उन्होंने अपनी इस फिल्म का नाम नहीं बताया है। उनके प्रशंसकों को उनकी डबल रोल वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।