राम मंदिर निर्माण में अक्षय कुमार ने दिया अपना योगदान

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कल सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट के जरिये अपने प्रशंसकों से अपील की है कि सभी उत्तर प्रदेश में बन रहे भगवान राम (Lord Ram) के मंदिर के लिए दिल खोलकर दान करें। अक्षय ने हिन्दी में एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण (Construction of Shri Ram Temple) कार्य शुरू हो गया है, अब हमारी बारी योगदान देने की है। मैंने यह शुरू किया है, मुझे यकीन है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भगवान राम के जीवन और संदेश के अनुपालन के लिए प्रेरणा मिलती रहे, जय सियाराम।”

मालूम हो कि उच्चतम न्यायालय ने नवंबर 2019 में, अयोध्या में विवादित स्थल को लेकर अपना निर्णय देते हुए कहा था कि यह स्थान भगवान राम मंदिर से जुड़ा हुआ है। पांच जजों की संविधान पीठ ने इसके बदले में, उसी जिले में मस्जिद निर्माण के लिए भी 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया था। अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया था। अब विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए, 10, 100 और 1000 रुपये के कूपनों के साथ, घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए रकम जुटाएंगे।