
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद यूट्यूब पर फेक न्यूज (Fake news on youtube) डालने वाले एक यूट्यूबर को मुंबई पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि उसने इन खबरों से बीते चार महीने में 15 लाख रुपए कमाए हैं। इस मामले में शिवसेना की लीगल सेल से जुड़े वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने मामला दर्ज करवाया था। आरोपी 25 साल का राशिद सिद्दीकी, बिहार का एक सिविल इंजीनियर है। वह यूट्यूब पर ‘एफएफ न्यूज’ नाम से एक चैनल चलाता है। मिश्रा की शिकायत पर सिद्दीकी के खिलाफ मानहानि, सार्वजनिक रूप से बदनाम करने और जानबूझकर अपमान के आरोप में केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अदालत ने सिद्दीकी को अग्रिम जमानत दे दी है और उसे जाँच में सहयोग करने को कहा है।
मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता अक्षय कुमार (Aditya Thackeray and actor Akshay Kumar) के खिलाफ सिद्दीकी की खबरों को लाखों यूट्यूबरस ने देखा था। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सिद्दीकी के खिलाफ ₹500 करोड़ के मानहानि (Defamation of ₹ 500 crores) का दावा किया है। उसने अपने एक वीडियो में आरोप लगाया था कि अक्षय कुमार ने कनाडा में रिया चक्रवर्ती को छिपा कर रखा है।