
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे (Librarian Dubey) की भूमिका से मशहूर अभिनेता अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) का एक दुर्घटना में मौत हो गई। वह 58 साल के थे। एक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर अपने किचन में काम कर रहे थे और फिसल गए। अखिल के परिवार में उनकी पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट (Suzanne Bernert) हैं, जो एक जर्मन अभिनेत्री हैं। जब अखिल ने अंतिम सांस ली तब वह हैदराबाद में थीं। उन्होंने कथित तौर पर कहा, ‘मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया है।’
सूत्रों के मुताबिक, घटना हुई वक्त अखिल मिश्रा की पत्नी और एक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट एक शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं। ख़बर सुनते ही वह तुरंत लौट आईं। अखिल ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन अभिनेत्री सुज़ैन बर्नर्ट से शादी की। बाद में उन्होंने 30 सितंबर, 2011 को दोबारा शादी की। दोनों ने फिल्म ‘क्रम’ और टीवी सीरीज ‘मेरा दिल दीवाना’ (दूरदर्शन) में एक साथ काम किया था। 2019 में इस जोड़ी ने ‘मजनू की जूलियट’ नाम की शॉर्ट फिल्म में काम किया।