बिहार के पूर्णिया में एक नेता के घर मिला एके-47

बिहार (Bihar) की पूर्णिया पुलिस (Purnia Police) और एसटीएफ (STF) को अहम सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में कुख्यात अपराधी अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (Bittu Singh) समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 315 बोर की एक राइफल, 9 एमएम का दो पिस्तौल, एके 47 की 10 कारतूस, मैगजीन समेत कुल 25 कारतूस बरामद किए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिला थी कि बिट्टू सिंह अपने गुर्गों के साथ अररिया जिले के कुछ ज्वेलर्स के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।

सूचना मिलते ही पटना से आई एसटीएफ की टीम और पूर्णिया के कई थानों की पुलिस ने सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में सुबह खजांची हाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी स्थित बिट्टू सिंह के घर की घेराबंदी कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने उनके घर और बगल के लॉज से कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। बिट्टू सिंह के परिसर से दो 9mm पिस्तौल, एक 315 बोर का राइफल, मैगजीन, एके-47 के 10 कारतूस समेत कुल 25 कारतूस बरामद किए गए है।