पेश हुआ अजमेर 92 फिल्म का ट्रेलर

क्राइम-ड्रामा मूवी ‘अजमेर 92’ (Ajmer 92) का दिल दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म अजमेर में हुए रेप केस पर आधारित है। दावा है कि शहर में डरा-धमका कर 250 से ज्यादा लड़कियों से रेप किया गया। उस समय अजमेर में लड़कियों की स्थिति भयावह हो गई थी। इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश एक पत्रकार ने किया, लेकिन ऐसा करना उसके लिए आसान नहीं था। ‘अजमेर 92’ फिल्म पुष्पेंद्र सिंह (Pushpendra Singh) द्वारा निर्देशित और सूरज पाल राजक, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और पुष्पेंद्र सिंह द्वारा लिखित है। यह फिल्म 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

फिल्म में राजस्थान के अजमेर में हुई घटनाओं को दर्शाया गया है, जहां फारूक और नफीस चिश्ती प्रमुख खादिम परिवार के सदस्य हैं। उन पर अजमेर शरीफ दरगाह की देखभाल की जिम्मेदार थी। उनके नेतृत्व में युवाओं के एक समूह ने लगभग 250 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के साथ कई सालों तक बार-बार गैंगरेप किया गया और ब्लैकमेल किया गया, जो 1992 में खत्म हुआ। इनमें से कई लड़कियां नाबालिग भी थीं।