
अजित कुमार (Ajith Kumar) दक्षिण भारतीय सिनेमा (South Indian Cinema) के एक जाने-माने सुपरस्टार (Super Star) हैं। पिछले वर्ष 2019 में उन्होंने विश्वासम (Viswasam) और नरकोंडा पारवाई (Nerkonda Paarvai) जैसी दो सफल फिल्में दी हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म वलीमाई (Valimai) की शूटिंग में लगे हुए हैं। अजित के प्रशंसकों के लिए एक दुखद खबर आई है। फिल्म वलीमाई की शूटिंग के दौरान अजित घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक वह एक बाइक स्टंट (Bike Stunt) कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हालांकि चोट लगने के बावजूद अजित ने चेन्नई का शूट पूरा करने के बाद ही आराम लिया। अब जल्द ही वे अपनी अगली शूटिंग हैदराबाद में शुरू करेंगे।