लॉकडाउन खत्म होते ही गंजे होंगे अजय देवगन!

बॉलीवुड अभिनेता(Bollywood actor) अजय देवगन (Ajay Devgn) एक नई फिल्म में सामने आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके प्रशंसक बहुत उत्सुक हैं। इस फ़िल्म का नाम है ‘चाणक्य’। इस पीरियड ड्रामा फ़िल्म में अजय देवगन चाणक्य के किरदार में नज़र आएंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है ओर हो सकता है कि वो अपना सिर भी मुंड़वा लें। सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक नीरज पांडे (Director Neeraj Pandey) ने इस बारे में कहा है कि उन्हें इस किरदार के लिए बिल्कुल ऐसा ही लुक चाहिए होगा। जब कोरोना वायरस(Corona Virus) भारत में आया था, उस वक़्त यह फ़िल्म अपने प्री-प्रोडक्शन (Pre-production) स्टेज में थी।