![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/04/4-13-696x464.jpg)
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बहुप्रतीक्षित तमिल एपिक ऐतिहासिक फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (ponniyin selvan) इस साल सितंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं, हालांकि बाद में फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जाएगी। फिल्म के डिजिटल अधिकारों को अमेजॉन प्राइम वीडियो (amazon prime Video) ने खरीद लिया है, जिसके लिए ₹125 करोड़ कि बड़ी रकम चुकाई गई है। एक्शन-एडवेंचर ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Action-Adventure-Ponniyin Selvan) के भाग 1 और भाग 2 अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता फिल्म निर्माता मणिरत्नम (Mani Ratnam) की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन (ponniyin selvan) लेखक-कार्यकर्ता कल्कि कृष्णमूर्ति (Kalki Krishnamurthy) के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, यह फिल्म महान भारतीय राजाओं में से एक राजा, राजा चोल की काल्पनिक कहानी के बारे मे बताएगी, 10वीं सदी पर आधारित इस फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख का खुलासा करने के साथ-साथ बताया। कि इस लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च कर दिया है, जो बहुत ही प्रभावशाली नजर आ रहा है और इसे देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बेताबी और भी जय्दा बढ़ गई है। पोन्नियिन सेलवन दो भागों में रिलीज़ होगी, पहला भाग 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
तमिल भाषा की इस ऐतिहासिक फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। इसके डब एडिशन हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में रिलीज वाले हैं। फिल्म रिलीज होने के कुछ समय बाद इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा, फिल्म में जयम रवि (Jayam Ravi) ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और त्रिषा (trisha) समेत कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। ऐश्वर्या राय फिल्म में नंदिनी / मंदाकिनी देवी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।