फिल्म की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या पंजाब पहुंची

Aishwarya-rai

फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन पंजाब पहुंची. ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म ‘सरबजीत’ में 42 वर्षीय अभिनेत्री सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं, जबकि रणदीप हुड्डा फिल्म के मुख्य कलाकार सरबजीत की भूमिका में होंगे. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, ‘‘ऐश्वर्या राय के साथ उनकी सास जया बच्चन भी हैं.’’ फिल्म का 20 मई को प्रदर्शित होना प्रस्तावित है.

फिल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर, मालेरकोटला और पटियाला में भी की जाएगी. पाकिस्तानी कारावास से अपने भाई को बाहर लाने के लिए कई सालों तक संघर्ष करने वाली दलबीर ने कहा , ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म में पाकिस्तान की जेलों में बंद कैदियों की दुर्दशा को दिखाया जाएगा. ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म ‘सरबजीत’ में 42 वर्षीय अभिनेत्री सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं, जबकि रणदीप हुड्डा फिल्म के मुख्य कलाकार सरबजीत की भूमिका में होंगे.