
भारतीय सितारे एक के बाद एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा रहे हैं। सालों से कान्स में अपनी अदाओं से सबको दिवाना बनाने वाली अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर पहुंची तो हर किसी की निगाहें जैसे थमी कि थमी रह गई। वहीं इस दौरान ऐश्वर्या की मुलाकात हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया से हुई। जो उनकी पुरानी दोस्त हैं। दोनों की एक साथ कई तस्वीरें ली गई और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों को एक साथ काफी खुश और एन्जॉय करते देखा गया।
कान्स रेड कारपेट पर पहुंची ईवा लोंगोरिया ने ग्रीन कलर का कोर्सेट पहना हुआ था, जिसे उन्होंने विट मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया हुआ था। दूसरी ओर, ऐश्वर्या राय बच्चन ने वैलेंटिनो का एक फ्यूशिया पैंट सूट पहना था, जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थी। एक्ट्रेस के खुले स्ट्रेट बाल भी बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दरअसल, इवा लोंगोरिया और ऐश्वर्या राय बच्चन एक हेयर केयर ब्रांड की एंबेसडर हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान इन दोनों एक्ट्रेसेस का ये बेस्ट रियूनियन साबित हुआ है, दोनों ने ही इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिन्हें फैंस से ढेरों प्यार मिल रहा है।