
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) से एक बड़ी खबर सामने आई है। भिंड के देहात थाना क्षेत्र के बबेडी गांव के पास एयरफोर्स (air force trainee aircraft) का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से बाहर निकल गए थे। हालांकि उन्हे चोट आई है। जिसके बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट को हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचा गया। जहाँ आर्मी हास्पिटल में उनका चेकअप और उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एसपी मनोज कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। वहीं एयरफोर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।