![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/11/9-3-696x497.jpg)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश के बाद लोगों को खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण (air pollution) और स्मॉग से राहत मिली है। हालांकि, बारिश के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी ‘खराब’ श्रेणी में है। शनिवार सुबह आनंद विहार में AQI 282, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और ITO में 263 है।
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सुबह की सैर करने वाले एक शक्स का कहना है कि बारिश के बाद प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है लेकिन हवा की खराब गुणवत्ता की स्थिति बरकरार है। हमें अभी भी सांस लेने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।