दिल्ली में बढ़ रहा है वायु प्रदूषण, AQI 300 के पार

सर्दी की आहट के बाद दिल्ली (Delhi) की हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। रविवार को इस सीजन में पहली बार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुँच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली का AQI 313 रहा। इससे पहले 17 मई को AQI 336 दर्ज हुआ था। दिल्ली में कुछ जगहों पर तो यह 400 के करीब दर्ज रिया गया। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां AQI 354 दर्ज किया गया। यह 23-25 अक्टूबर तक बेहद खराब स्तर पर बना रहेगा। इसके बाद अगले 6 दिनों तक इसका स्तर खराब से बहुत खराब के बीच रह सकता है। GRAP का दूसरा चरण फेज लागू किया गया था। ऐसे में फिलहाल प्रदूषण बढ़ने के बावजूद कोई नई पाबंदी नहीं लगाई जा रही है।