एयर इंडिया जल्द ही बिकेगी

बरसों पुरानी ‘महाराज’ (Maharaj) कंपनी ‘एयर इंडिया’ (Air India) अब जल्द ही बिकने वाली है। आने वाले वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही (Half-yearly) में इसकी बिक्री पूरी हो जाने की संभावना है। शुक्रवार को केंद्र सरकार के निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने विनिवेश की योजनाओं में कुछ बदलाव किए हैं। अब सरकारी कंपनियों की छोटी हिस्सेदारियों के बजाय रणनीतिक हिस्सेदारियों को बेचा जाएगा। आने वाले वित्त वर्ष मे बड़े पैमाने पर सरकारी कंपनियों को निजीकरण किया जाएगा। बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन और कॉनकॉर जैसी बड़ी कंपनियों का विनिवेश किया जाएगा।