एयर इंडिया पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत

एयर इंडिया (Air India) पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा (Accused Shankar Mishra) को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने जमानत दे दी है। 6 जनवरी को उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बीते वर्ष 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर कथित रूप से पेशाब करने के आरोपी में गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि मुंबई निवासी आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। बाद में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था।

वहीं इससे पहले इस मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर भारी जुर्माना लगाया था। डीसीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही, उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने पर तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एयर इंडिया की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।