राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले (Barmer District) में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान (fighter plane) कल शाम हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित है। यह हादसा प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ। भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक ट्वीट में कहा, पश्चिमी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए एक आईएएफ मिग-21 बाइसन विमान में उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। पायलट के ही पास कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं। एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें जलते हुए विमान के पास दो झोपड़ीनुमा घर बने हुए दिख रहे हैं। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।