![sushant singh rajput](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/08/sushant-singh-rajput-696x497.jpg)
एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है (AIIMS submitted report to CBI)। खबरों के मुताबिक, एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करनेे पर उसमें किसी तरह का जहर नहीं पाया है (No Poison found in Sushant body)।
एम्स की रिपोर्ट भी सीबीआई जांच से मेल खा रही है। दूसरी तरफ एम्स ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को क्लीनचिट देने से इंकार कर दिया है। एम्स के अनुसार अभी कूपर अस्पताल की रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने की जरूरत है। एम्स की रिपोर्ट के हिसाब से कूपर अस्पताल ने सुशांत के पोस्टमार्टम को सही ढंग से नहीं किया। इस पोस्टमार्टम में न तो सुशांत के गले के निशान पर ध्यान दिया गया और न तो मौत का सही समय बताया गया है।