
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कैदियों पर नज़र रखने के लिए जेल प्रशासन अब एआई (AI) यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद लेगा। इससे जेल में बंद गैंगस्टरों और आतंकियों समेत सभी कैदियों की गतिविधियों पर नज़र रहेगी। यह सिस्टम हर समय काम करेगा। इसके तहत यहाँ एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसका ट्रायल जल्द शुरू होगा। सफल होने पर इसे पूरी तिहाड़ जेल में लागू किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ की जेल नंबर तीन से इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा। अभी एक वॉर्ड में एआई पर आधारित तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस सिस्टम में जेल में पंखे, एग्जॉस्ट फैन और ग्रिल की जानकारी फीड की जाएगी, ताकि अगर कोई इनमें से किसी चीज को तोड़कर उससे चाकू या चाकू बनाने की कोशिश करता है तो उसका समय रहते पता लग सके।