
आज देशभर में डॉक्टरों ने सांकेतिक प्रदर्शन और कैंड़ल मार्च (Protest and candle march) निकालने का ऐलान किया था। इसी बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों से विरोध-प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है। आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और अमित शाह (Dr. Harshvardhan and Amit Shah) ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टरों के साथ बातचीत की। उन्होंने डॉक्टरों को सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया। उनकी इस अपील के बाद डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन वापिस ले लिया है। असल में डॉक्टर कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण उन पर लगातार हो रहे हमलों से खफा हैं। वे सरकार से डॉक्टरों से मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।