
कोरोना (Corona) के कहर के कारण अमेरिका (America) में होने वाली ‘स्पेलिंग बी (Spelling Bee)’ प्रतियोगिता इस साल के लिए रद्द हो गई है। यह प्रतियोगिता 1945 के बाद दूसरी बार रद्द हुई है। पहली बार यह द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War)के कारण, 1943 से 1945 के बीच आयोजित नही हुई थी और अब दूसरी बार 2020 में, कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण। मंगलवार को स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि अब यह प्रतियोगिता अगले साल 1 जून को आयोजित होगी।