
यूपी-उत्तराखंड (UP-Uttarakhand) के बाद अब दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) पर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी कावड़ यात्रा रद्द कर दी गई है। ऐसे में इस साल भक्त कांवड़ यात्रा नहीं कर सकेंगे। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी (डीडीएमए) ने कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कल जारी एडवाइजरी में कहा गया है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 महामारी फैलने का खतरा है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहले ही एक महामारी घोषित किया जा चुका है। इसके प्रसार को रोकने के उपाय भी डीडीएमए ने सुझाए हैं। कहा गया है कि आगामी कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी।