यूपी के बाद अब एमपी में सड़क हादसा

आज सुबह उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे के बाद, अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी ऐसा ही एक हादसा हो गया है। यह घटना सागर (Sagar) इलाके में हुई। दलबतपुर में मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक पलट गया (Truck Overturn) है। इसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 20 घायल हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इससे पहले आज सुबह ही उत्तर प्रदेश के औरेया जिले (Auraiya of Uttar Pradesh) में एक ट्रक दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गई है।