नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की बहस के बाद दोनो गाना गाते साथ में नजर आऐं

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का पिछले दिनों गाना “मैंने पायल है छनकाई” (“I have filtered the anklets”) रिलीज हुआ था जिसके बाद से लोगों के मन में नेहा के लिए एक अलग ही प्रकार का गुस्सा देखने को मिला था किसी ने कहा आपने बचपन की याद को बर्बाद कर दिया तो किसी ने सजा तक की मांग कर ली वहीं इन बातों को सुन फालगुनी पाठक (Falguni Pathak) का रिएक्शन भी लोगो के आगे देखने में आया था जिसे देखकर नेहा को अच्छा नहीं लगा। लेकिन इस मायानगरी में किसी से बैर नहीं रखा जा सकता। वहीं नवरात्रि के इस खास दिन पर नेहा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ फाल्गुनी पाठक (Neha Kakkar Falguni Pathak) के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फाल्गुनी पाठक इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची हैं जिनका स्वागत खुद नेहा कक्कड़ करती हैं। इतना ही नहीं नेहा फाल्गुनी के हाल ही में रिलीज हुए गाने पर डांस भी करती दिखाई दे रही हैं।

इस वीडियो को देख फैन्स के अलग अलग कमेंट आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है आपने तो फैन्स का दिल जीत लिया है। तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा कब किसका दोस्त कौन बन जाए कुछ नहीं पता। बता दें कि सोशल मीडिया पर फैन्स के इस वीडियो पर जमकर कमेंट देखने को मिल रहे हैं।