दवा मिलने के बाद व्हाइट हाउस ने मोदी को किया अनफॉलो!

चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) से निजात पाने के लिए अमेरिका (America) ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा मांगी थी। ऐसा प्रतीत होता है कि अब जब भारत ने आगे बढ़कर अमेरिका को दवा भेज दी है, तो उसके बाद से व्हाइट हाउस का रुख ही बदल गया है। बताया जाता है कि भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा मांगने के दौरान व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत 6 ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था। दवा मिलने के 3 सप्ताह बाद ही, एक बार फिर व्हाइट हाउस ने इन सभी ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। वैज्ञानिकों का दावा किया कि भारत में तैयार यह दवा कोरोना से लड़ने में सक्षम है और वायरस का असर तेजी से खत्म कर देती है। इस दवा की दुनिया भर के देशों में मांग बढ़ गई है।