UPSE IAS का पेपर पास कर बनी IPS ऑफिसर एक बार फिर से घिरी चर्चे में

UPSC IAS IPS Exam : टैलेंट के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर आईपीएस ऑफिसर  डॉ. नवजोत सिमी (IPS Officer Dr. Navjot Simi) एक बार फिर चर्चा में हैं। बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत (IPS officer Navjot) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (upsc civil services exam) की तैयारी कर रहे युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel) शुरू किया है। अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनसे बहुत से सिविल सेवा परीक्षार्थी एग्जाम (civil services exam) की तैयारी को लेकर काफी सवाल पूछते रहते हैं। वह काफी दिनों से अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोच रही थीं लेकिन बिजी होने के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रही थीं। लेकिन अब आखिरकार उन्होंने अपना चैनल शुरू कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘इस चैनल में यूपीएससी की डिटेल्ड प्रिपरेशन की बात करेंगे। डाउट्स पर बात करेंगे। इसे इंटरेक्टिव रखेंगे। अपने सुझाव व विचार भी एक दूसरे के साथ शेयर करेंगे।

जब नवजोत सिमी ने पीएम मोदी के सवाल का दिया था शानदार जवाब
पिछले साल जब पीएम मोदी IPS प्रोबेशनर्स से बात कर रहे थे तब उन्होंने नवजोत सिमी से भी बात की थी। ये सभी आईपीएस प्रोबेशनर्स ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस (IPS Probationers’ Sardar Vallabhbhai Patel National Police) अकादमी हैदराबाद में उपस्थित थे। पीएम मोदी इन नए आईपीएस अफसरों से उनके अनुभव जान रहे थे। दरअसल, नवजोत सिमी आईपीएस बनने से पहले डेंटिस्ट थीं। पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आपने तो लोगों के दांत का दर्द दूर करने की जिम्मेदारी उठाई थी तो फिर देश के दुश्मनों ने दांत खट्टे करने की आपने क्यों सोची? इस पर डॉ सिमी ने जवाब दिया कि उनका रुझान शुरू से ही सिविल सर्विसेस की तरफ था और डॉक्टर हों या पुलिस अफसर, दोनों का काम लोगों के दर्द को दूर करना है।