पब्जी बैन के होने के बाद अक्षय कुमार लाए फौजी गेम

भारत सरकार (Indian government) ने बीते दिनों चीन (China) के मोबाईल गेम पब्जी (PUBG) समेत 118 विदेशी ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद लाखों यूजर्स पब्जी के विकल्प के तौर पर, दूसरे गेम्स खोज रहे हैं। अब बॉलीवुड (Bollywood)  के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (actor Akshay Kumar) की ओर से पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम (Battle Royal Game) ‘फौजी’ पेश किया गया है। अब पब्जी बैन के चलते लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब वे आत्मनिर्भर भारत (Self reliant india) का समर्थन करते हुए नया गेम खेल पाएंगे। इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए मैं एक ऐक्शन गेम पेश कर रहा हूँ। मनोरंजन (Entertainment) के अलावा लोग हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे। उन्होंने लिखा कि इस गेम से मिलने वाले लाभ का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है।