एक दिन के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद आज फिर से बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये, जबकि डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि इस बढ़ोतरी के बाद पिछले कुछ दिनों से दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है, जहां डीजल पेट्रोल से महंगा है। दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद इस पर विराम लगा दिया था। लेकिन, एक दिन की स्थिरता के बाद तेल की कीमतें फिर बढ़ा दी गई हैं।