नोएडा के बाद, अब दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर भी सील

गाजियाबाद (Ghaziabad) प्रशासन ने लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों को बढ़ता देख, दिल्ली से सटे बॉर्डर (Border) को सील कर दिया है। इससे अब सिर्फ पास वालों को ही प्रवेश मिलेगा। डी.एम. के अनुसार गाजियाबाद से लगातार कोरोना के मामले आ रहे थे, जिसको देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है। गाजियाबाद से पहले नोएडा ने भी दिल्ली बॉर्डर को बंद ही रखने का आदेश दिया था। हालांकि दिल्ली की ओर से बॉर्डर खोल दिए गए हैं, लेकिन नोएडा ने अपने बॉर्डर नहीं खोले हैं।