दिल्ली में कोरोना के बाद अब मलेरिया से मौत

दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना का कहर बरकरार है, वहीं अब मलेरिया के मामले भी सामने आने लगे हैं। कोरोनो से हो रही मौतों के बीच (Between deaths from Corona), दिल्ली में मलेरिया से हुई पहली मौत का मामला सामने आया है (Now death from Malaria in Delhi)। बीते कई सालों के बाद पहली बार दिल्ली में मलेरिया से एक बच्चे की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के मदनपुर खादर की जेजे कॉलोनी के रहने वाले एक 6 वर्षीय बच्चे की मलेरिया से मौत होने की पुष्टि हुई है (Death of 6 years old child)।

दरअसल, इस बच्चे की मौत सितंबर में हुई थी। मलेरिया का शक होने पर इसकी जांच के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने एक कमेटी का गठन किया था। कल मंगलवार को इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में मलेरिया से मौत की पुष्टि की। पिछले 4 सालों के बाद मलेरिया से यह पहली मौत है।

वहीं दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, इस साल दिल्ली में मलेरिया के 223 मामले सामने आए हैं। इसी तरह डेंगू के भी 950 मामले आए हैं। पिछले एक हफ्ते में मलेरिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया, जबकि डेंगू के 49 नए मामले सामने आए हैं।