भारत में कोरोना के बाद अब अफ्रीकन स्वाइन फ्लू

भारत में इस समय कोरोना वायरस (Corona Virus) पहले से ही फैला हुआ है। इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। देश में एक और खतरनाक बीमारी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (African Swine Flu) की शुरूआत हो चुकी है। असम सरकार (Assam Govt.) के अनुसार करीब 2,500 सूअरों की इससे मौत (2,500 Pigs died) हो चुकी है। रविवार को असम सरकार के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 7 जिलों के 306 गांवों में यह बीमारी फैलने से 2,500 सूअरों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (ASF) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। देश में पहली बार ऐसी खतरनाक बीमारी आई है। इसकी चपेट मेें आने पर सूअरों की मौत 100 प्रतिशत निश्चित है। बोरा ने बताया कि इस बीमारी का कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है।