देश में कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर जारी है। प्रतिदिन देश में रिकॉर्ड तोड़ (record breaking) मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीबीएसई-सीआईएससीई (CBSE-CISCE) और अन्य राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। अब खबर आ रही है कि गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है।
1 जुलाई से परीक्षा शुरू होनी थी। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने कहा कि गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। कल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यही कहा था कि छात्रों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। इस समय बच्चों की सेहत को खतरे में डालना जोखिम से भरा कदम हो सकता है।