बिहार के बाद गुरुग्राम के मॉल पर भी सीबीआई छापे

बिहार (BIHAR) में अलग-अलग जगह छापेमारी (raid) के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुग्राम (Gurugram) के एक मॉल पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने ये छापेमारी गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में की है। कहा जा रहा है कि यह मॉल लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और उनके करीबी का है। सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन के मामले में यह कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई की टीम पहुँची। मॉल अभी निर्माणाधीन है। टीम के बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास पहुंचने की प्राथमिक सूचना है। कहा जा रहा है कि मॉल में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है। अर्बन क्यूब सेक्टर-71 मॉल का निर्माण व्हाइट लैंड कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है।